कुवैत में एक नौकरानी ने अपनी सारी सीमायें तब पार कर दी जब वह अपने ही मालिक को जूस में अपना पेशाब मिलाकर पिलाने लगी
नौकरानियों के घरों में चोरी करने की घटनाओं से आप परिचित होंगे। लेकिन कुवैत में एक नौकरानी ने अपनी सारी सीमायें तब पार कर दी जब वह अपने ही मालिक को जूस में अपना पेशाब मिलाकर पिलाने लगी।हुआ यूं कि एक शख्स ने ब्रेकफास्ट में अपनी नौकरानी से संतरे का जूस मंगाया था, लेकिन जूस पीने से पहले मालिक को अजीब सी महक आई थी। जांच करने पर पता लगा कि वह जूस नहीं बल्कि पेशाब है। जूस देने से पहले नौकरानी ने पहले करीब एक इंच तक उसमें पेशाब मिलाई थी। नौकरानी की ये हरकत अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी देखिए ये वीडियो।
Comments
Post a Comment