सहारनपुर: मुस्लिम युवती से शादी पर हिन्दू युवक को जिंदा जलाने की धमकी, धर्म परिवर्तन का दबाव

मुस्लिम समाज की युवती ने सैनी समाज के युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया। नवदंपती के अनुसार अब दोनों के परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इन्होंने एसओ बिहारीगढ़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है https://www.epostmortem.org/news/saharanpur-muslim-girl-love-marriages-with-hindu-boy-family-boycott-from-village/

ये घटना सहारनपुर की है, इसमें लड़की मुस्लिम है और लड़का हिन्दु और इन दोनों को जान से मार देने की धमकी दी जा रही है लेकिन अफसोस ये घटना मीडिया में स्थान नही बना पाएगी क्योंकि इसमें ब्राह्मण-दलित नही है।


Comments