एक पिता अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गया था,और मोबाइल में इतना व्यस्त था, कि अपनी ही कार से अपने बच्चे को कुचल डाला। निवेदन है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, जिंदगी से बढ़कर कोई आवश्यक कार्य नहीं है!


HRTV Live413810
Published on May 22, 2019
दिल्ली से महेंद्र की रिपोर्ट:-
यह मामला दिल्ली का है,दिल्ली के मोती नगर में एक बाप अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गया था,और मोबाइल में इतना व्यस्त था, कि अपनी ही कार से अपने बच्चे को कुचल डाला।

HRTV Live413810 के तरफ से निवेदन है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, जिंदगी से बढ़कर कोई आवश्यक कार्य नहीं है!
धन्यवाद!

Comments