ऐसे जन्मदिवस मनायेंगे तो बच्चा बनेगा स्वामी विवेकानंद-WEB SERIES EPISODE 1
extract
Premiered Mar 30, 2019
अखंड मंथन के सभी दर्शकों को नमस्कार, आज से हम सनातन संस्कारों पर एक विशेष वेबसीरीज का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत हम आपको बतायेंगे कि जन्मदिवस आदि समारोह कैसे मनायें, तो आज देखिये कि कैसे सनातन परंपरा से जन्मदिवस मनाकर हम अपने बच्चों को स्वामी विवेकानंद जैसा
महान बना सकते हैं। जहां एक ओर पाश्चात्य संस्कृति में अग्नि को बुझा कर समारोह मनाते हैं वहीं भारतीय परंपरा में अग्नि को प्रज्जवलित कर उत्सव मनाते हैं। अग्नि का हमारे जीवन में क्या स्थान है और कैसे घी का एक दीप प्रज्जवलित करने से तन मन दोनों का अंधकार दूर हो जाता है, देखिये हमारा जन्मदिवस पर आधारित ये विशेष एपीसोड
Comments
Post a Comment