बिरयानी को लेकर आपस में भिड़ गए कांग्रेस समर्थक, मामला दर्ज, नौ गिरफ्तार

न्यूज 24 ब्यूरो, नई दिल्ली (7 अप्रैल): बिजनौर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थकों के बीच बिरयानी को लेकर हुई झड़पों में कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बिना मंजूरी के एक चुनावी सभा में बिरयानी परोसने पर अधिकारियों को पुलिस में मामला दर्ज कराना पड़ा। इस सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सभा के बाद पूर्व विधायक के आवास पर आयोजित बिरयानी पार्टी में बवाल हो गया। कार्यकर्ताओं के दो गुटों में संघर्ष इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लेकर पूर्व विधायक समेत 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ... https://hindi.news24online.com/news/clashes-between-congress-supporters-in-muzaffarnagar--867e1c6b

Comments