अबीर गुलाल उड़ाते हिन्दुओं पर मजहबी उन्मादियो का भीषण हमला.. चर्चा सिर्फ गुरुग्राम की ही क्यों, मुरादाबाद की क्यों नहीं ?

March 23, 2019 sudarshan 14281 Views crime, Gurugram, Holi, Moradabad, voilence

एकपक्षीय खबरों को दिखाने और उसको राजनीति के गलियारों में चटकारे लेने वालों से यकीनन इस मामले में सवाल बनेगा कि निगाहें और आवाज सिर्फ गुरुग्राम की तरफ ही क्यो ? मुरादाबाद में जो कुछ भी हुआ उस पर किसी की नजर क्यों नहीं .. क्या सिर्फ एकपक्षीय दमन और बदनामी से वो उस समाज के निर्माण की कामना कर रहे हैं जो उनके हिसाब से गांधी ने सपनों में देखा था . मुरादाबाद में होली के दिन हिन्दुओ पर हुआ है हमला जिसमे एक महिला हुई है घायल ...http://sudarshannews.in/samachar/state/attack-on-hindus-in-moradabad/






















Comments