भारत के पक्ष में उतरे अफगानी, पाकिस्तान के ले रहे हैं मजे
यूट्यूब पर अपलोड हुए एक वीडियो में अफगानिस्तान का एक नागरिक मुस्कुराते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर बखिया उधेड़ता है.
क्या PAK पर होगा ओसामा जैसा एक्शन?
वीडियो में अफगानिस्तानी शख्स ने हंसते-हंसते पाकिस्तान को आईना दिखाया है. अफगानिस्तानी शख्स कहता है, "तुम कभी भी खुद की इंडिया के साथ तुलना मत करना. भारत कहां पर है और आप कहां पर हैं? भारत हर साल 10,000 इंजीनियर और 6000 डॉक्टर बनाता है. पाकिस्तान में क्या बनता है? 15,000 आत्मघाती हमलावर, भेज दो अफगानिस्तान में! आपके पास ना अक्ल है, ना इस्लाम है, एक वहशत कंट्री हो आप. इस देश के वजीर-ए-आजम तक की एयरपोर्ट पर चेकिंग की जाती है."
अफगानिस्तानी शख्स कहता है, आतंक पर बर्बाद होने वाले पैसे को अपनी गरीब अवाम पर खर्च करो, तभी पाकिस्तान अच्छा देश बनेगा. लेकिन आप तो ऐसा नहीं कर सकते हैं ना? क्योंकि आप तो शैतान हो ना. शैतान के दिमाग में अच्छा काम कैसे आएगा.
वीडियो के अंत में अफगानी शख्स कहता है, चलता हूं दहशतगर्दों! दुआओं में याद रखना.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें अफगानिस्तानी पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
देखिए वायरल वीडियो- https://aajtak.intoday.in/story/afghanistani-mocks-pakistani-pm-imran-khan-on-pulwama-statement-tpral-1-1063524.html
क्या PAK पर होगा ओसामा जैसा एक्शन?
वीडियो में अफगानिस्तानी शख्स ने हंसते-हंसते पाकिस्तान को आईना दिखाया है. अफगानिस्तानी शख्स कहता है, "तुम कभी भी खुद की इंडिया के साथ तुलना मत करना. भारत कहां पर है और आप कहां पर हैं? भारत हर साल 10,000 इंजीनियर और 6000 डॉक्टर बनाता है. पाकिस्तान में क्या बनता है? 15,000 आत्मघाती हमलावर, भेज दो अफगानिस्तान में! आपके पास ना अक्ल है, ना इस्लाम है, एक वहशत कंट्री हो आप. इस देश के वजीर-ए-आजम तक की एयरपोर्ट पर चेकिंग की जाती है."
अफगानिस्तानी शख्स कहता है, आतंक पर बर्बाद होने वाले पैसे को अपनी गरीब अवाम पर खर्च करो, तभी पाकिस्तान अच्छा देश बनेगा. लेकिन आप तो ऐसा नहीं कर सकते हैं ना? क्योंकि आप तो शैतान हो ना. शैतान के दिमाग में अच्छा काम कैसे आएगा.
वीडियो के अंत में अफगानी शख्स कहता है, चलता हूं दहशतगर्दों! दुआओं में याद रखना.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें अफगानिस्तानी पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
देखिए वायरल वीडियो- https://aajtak.intoday.in/story/afghanistani-mocks-pakistani-pm-imran-khan-on-pulwama-statement-tpral-1-1063524.html
Comments
Post a Comment