साझा वक्तव्य में सऊदी प्रिंस ने नहीं किया पुलवामा हमले का उल्लेख | आतंकवादियों और उनके समर्थकों सज़ा दिलाना बहुत जरुरी है: PM नरेंद्र मोदी
News State
Published on Feb 20, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद का स्वागत करते हुए कहा - सऊदी अरब सबसे मूल्यवान सट्रेटेगिक पार्टनर है. 2016 में सऊदी के यात्रा के दौरान संबंधों को विशेष रूप से ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्र में नए आयाम दिए थे.आतंकवाद पर पीएम मोदी ने कहा - पुलवामा हमला मानवता पर क्रूर कहर की निशानी है. आतंक से निपटने के लिए भारत के विचार से सऊदी अरब सहमत है. देखिए VIDEO
भारत दौरे पर आएं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज ने कहा- मेरी पहली भारतीय यात्रा है, भारत आ चुका हूं लेकिन पहली डेलीगेशन लेवल विजिट है. ये रिश्ते हमारे ख़ून में शामिल है. ये पुराने संबंध में और प्रगति हुई है. हमारे हित बराबर हैं. चाहे कल्चर हो या एनर्जी या सोशल सेक्टर, आप 2016 मे सऊदी तशरीफ़ लाये। तब से अबतक बहुतेरे सफलताएं हासिल हुई है. देखिए VIDEO
Comments
Post a Comment