गोली से डरकर गाली पर उतरा पाकिस्तान ? सीधा सवाल LIVE

गोली से डरकर गाली पर उतरा पाकिस्तान ? देखिए, सीधा सवाल | ABP News Hindi


ABP NEWS HINDI
Published on Feb 20, 2019

लवामा हमले के बाद पहले इमरान ख़ान ने हमदर्दी के बदले धमकी की बोली सुनाई और अब उनका एक मंत्री उससे भी एक क़दम आगे बढ़ गया है...शेख़ रशीद अहमद नाम के ये शख़्स पाकिस्तान के रेल मंत्री हैं और वहां की एक पार्टी अवामी मुस्लिम लीग के अध्यक्ष भी...ट्विटर पर वीडियो जारी कर शेख़ रशीद शेख़ी बघार रहे हैं...कहते हैं कि हिन्दुस्तान पर ऐसा हमला करेंगे कि चिड़ियां नहीं चहकेंगी, मंदिरों की घंटियां नहीं बजेंगी...एक तरफ़ इमरान कहते हैं कि वो आतंक पर भी बात करने के लिए तैयार हैं और दूसरी तरफ़ अपने मंत्रियों से इस तरह का बयान दिलवाते हैं.

Comments