कुंभ से आस्था के गीत ही नहीं अपितु पाकिस्तान से प्रतिकार की ध्वनि का भी उद्घोष

कुंभ २०१९ में आतंक के विरुद्ध आक्रोश

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद कुंभ से आस्था के गीत ही नहीं अपितु पाकिस्तान से प्रतिकार की ध्वनि का भी उद्घोष हो रहा है। श्र्दालुओं की मांग है कि भारत के जवानों पर आत्मघाती हमला करने वालों के सबक सिखाया जाए।

Comments