क्या सच में भारत के सामने झुका पाकिस्तान?
News State
Published on Feb 19, 2019
पुलवामा हमले चार दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा- भारत को ध्यान रखना चाहिए कि युद्ध आरम्भ करना मानव के हाथ में होता है, किन्तु युद्ध समाप्त करना मानव के वश में नहीं होता. साथ ही आतंक पर बात करने को तैयार होने की भी बात कही. लेकिन इस बयान से क्या अर्थ निकला जा सकता है कि ये पाकिस्तान की धमकी थी या वो डर गया. देखिए VIDEO
Comments
Post a Comment