आतंक पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के असत्य का एनकाउंटर करने वाला स्टिंग ऑपरेशन, देखिए ये रिपोर्ट


ABP NEWS HINDI
Published on Feb 19, 2019

झूठ बोलने को लेकर मशहूर कहावतें हैं....जैसे झूठ बोले और कौवा काटे... और उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. ये कहावतें पाकिस्तान के लिए बनीं हैं. आजादी के बाद से पाकिस्तान को उसके नेताओं झूठ की ऐसी खुराक पिलाई है कि उसे सच दिखता ही नहीं. जिस पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में बैठे मसूद अजहर ने ली है. उसी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत से हमले का सबूत मांग रहे हैं...और तुर्रा ये कि अगर सख्ती की तो जंग हो जाएगी. घंटी बजाओ में आज हम झूठे पाकिस्तान की वीडियो सबूतों की मदद से पोल खोलने वाले हैं. जिसेक बाद वो और उसके हमदर्द कभी झूठ नहीं बोल पाएंगे.

Comments