पुलवामा जिहादी आक्रमण /वीरता को नमन: ‘वीर जियाले हम हैं, प्राण भी देंगे निःसंदेह देश की रक्षा में’

पुलवामा जिहादी आक्रमण में सीआरपीएफ के जवानों की वीरगति पर विशेष

नई दिल्ली. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की वीरगति से पूरा देश रोष में है। हर तरफ जिहादियों और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं को सबक सिखाने की मांग उठ रही है। देश की सुरक्षा के लिए सेना, सीआरपीएफ और अन्य सिक्योरिटी फोर्सेस के जवान कभी पीछे नहीं रहे। अनगिनत सैनिकों की वीरता और वीरगति हमें प्रेरित करते आई है। इन्हीं में से कुछ चुनिंदा प्रेरक कथाएं...

और देखें    
 

Comments