पुलवामा मुठभेड़ में हुतात्मा मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी पर देश को गर्व, देखिए दिनभर के बड़े समाचार
पुलवामा एनकाउंटर में वीर मेजर विभूति ढौंडियाल का हरिद्वार में अंतिम संस्कार हुआ. पत्नी निकिता कौल ने दी अंतिम विदाई. हरिद्वार में वीर मेजर विभूति की पत्नी निकिता की तस्वीरों से देश की आंखों में आंसू आए। प्रणाम किया. अंतिम आईलवयू बोला. पुलवामा एनकाउंटर में बलिदान हुए जवान हरि सिंह का रेवाड़ी में हुआ अंतिम संस्कार. पूरा गांव श्रद्धांजलि देने उमड़ा. पुलवामा एनकाउंटर में बलिदान हुए जवान अजय कुमार को मेरठ में हुआ अंतिम संस्कार. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे. वीर जवान श्यो राम सिराधना का राजस्थान के झुंझंनूं में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार.
Comments
Post a Comment