अंतिम विदाई देते वक्त रो पड़ीं शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी, सैल्यूट कर कहा- 'जय हिन्द'


ABP NEWS HINDI
Published on Feb 19, 2019

मेजर विभूति का पार्थिव शरीर देहरादून में जैसे ही उनके घर पहुंचा परिवार के हर सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल था. मेजर विभूति की पत्नी ने 'आई लव यू' बोलकर उन्हें अंतिम विदाई ही. मेजर विभूति ढौंडियाल उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे. उनकी पत्नी का नाम नीतिका कौल है. उनकी शादी पिछले साल 21 अप्रैल, 2018 में हुई थी.

Comments