पुलवामा जिहादी हमला / जश्न मना रही निम्स यूनिवर्सिटी की चार कश्मीरी छात्राओं के खिलाफ देशद्रोह का केस
यूनिवर्सिटी की डिप्टी रजिस्ट्रार ने चंदवाजी थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
केक काटकर जताई थी जिहादी हमले की खुशी, कॉलेज ने किया निलंबित
निम्स की मैनेजमेंट प्रबंधक सुशीला चाहर ने इन चारों छात्राओं (बीएससी ओटी द्वितीय वर्ष की तलवीन मंजूर, बी फार्मा द्वितीय वर्ष की इकरा, बीएससी ओटी द्वितीय वर्ष की जोहरा नजीर और बीएससी आरआईटी द्वितीय वर्ष की उजमा नजीर) के खिलाफ भारत विरोधी तथा धर्म विरोधी गतिविधियां करना तथा मोबाइल पर वायरल कर धर्म को ठेस पहुंचाने को लेकर शिकायत दी।
Comments
Post a Comment