सुश्री ममता बनर्जी के भविष्य पर ये विशेष विश्लेषण। श्रीसंतबेतरा अशोका की भविष्यवाणी

extract
Published on Feb 4, 2019
प्रिय दर्शकों, आपकी भारी मांग पर हम लाये हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी के भविष्य पर ये विशेष विश्लेषण। जैसा कि श्रीसंतबेतरा अशोक जी बहुत पहले ही ये भविष्यवाणी कर चुके हैं कि ममता ही पीएम मोदी को टक्कर देंगी, लेकिन जैसे जैसे चुनाव का  समय निकट आयेगा वो कुछ ऐसा कर बैठेंगी जिससे उनका राजनैतिक करियर खत्म हो जायेगा, क्या वह समय आ चुका है, क्या ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को देश से अलग मानकर वहां सिर्फ अपना शासन चलाना चाहती हैं, क्या CBI अधिकारियों को कार्रवाई से रोक कर और सरकारी कार्रवाई में बाधा पहुंचाकर ममता अब सीधे संविधान से टक्कर ले रही हैं, क्या इसे ममता का प्रजातंत्र बचाओ आंदोलन कहा जाये या सीधे सीधे संवैधानिक संस्थाओं से टकराने का दुस्साहस कहा जाये, इन्हीं सब प्रश्नों को लेकर श्रीसंतबेतरा अशोक जी से विशेष विश्लेषण, पहले एपीसोड में इन्हीं प्रश्नों के उत्तर 

Comments