घंटी बजाओ: अब कश्मीर में गोली से पहले मां की बोली करेगी आंतक का खात्मा ! | ABP News Hindi


ABP NEWS HINDI
Published on Feb 19, 2019

बचपन से हर बच्चे को सिखाया जाता है। मां की बात को सुनना जरूरी है। मां जो कहती है उसे मानना जरूरी है। लेकिन क्या एक आतंकी अपनी मां के आंसुओं को देख सुधर सकता है ? आपने आतंकवाद के कारण हुई मौतों पर कई मांओं के आंसू देखे होंगे। लेकिन आज हम बताएंगे एक आतंकी के पैदा होने पर उसकी मां का कलेजा कैसे फटने लगता है ? पुलवामा हमले के बाद सेना ने कश्मीर की मांओं से एक बार फिर अपील की है। आतंकी बने बेटे को समझाकर घर बुला लीजिए, वर्ना बंदूक उठाने वाले आतंकी बेटे मारे जाएंगे। तो क्या अब कश्मीर में आतंक मां के आंसुओं की मौत मरेगा ?

Comments