विषैली मदिरा से हुईं मृत्यु पश्चात हापुड़ में छापेमारी, 100 लीटर अवैध कच्ची मदिरा बरामद
Hapur news, हापुड़। शराब कांड के बाद अब यूपी के जनपद हापुड़ का आबकारी विभाग जाग गया है। अवैध शराब बनाने वालों की तलाश में दिनभर पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर इलाके के खादर क्षेत्र में छापामार अभियान चलाया। जिलाधिकारी के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया। अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध शराब बनाने वालों की तलाश में छापामारी की गई।
स्रोत : https://hindi.oneindia.com/news/hapur/hooch-tragedy-spurious-liquor-recovered-in-uttar-pradesh-hapur-492634.html
स्रोत : https://hindi.oneindia.com/news/hapur/hooch-tragedy-spurious-liquor-recovered-in-uttar-pradesh-hapur-492634.html
Comments
Post a Comment