ओवैसी नहीं मानते सुप्रीम कोर्ट का फैसला! 'अयोध्या' मामले पर बड़ी बहस EXCLUSIVE | News Tak
News Tak
Published on Sep 27, 2018
एंकर अंजना ओम कश्यप के शो में अयोध्या मुद्दे पर डिबेट पर क्या बात हुई, सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद से जुड़े इस्माइल फारूकी केस में गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने बहुमत के फैसले में कहा कि इस्माइल फारूकी केस में उसके फैसले को वृहद पीठ के समक्ष नहीं भेजा जाएगा। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और जस्टिस अशोक भूषण ने कहा कि यह केस राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले से अलग है और मुख्य मामले पर इसका कोई असर नहीं होगा। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की अर्जी खारिज कर दी।
The Supreme Court Today declined to review its own 1994 judgment that said mosques aren't integral to Islam. It said the case, linked to the Babri Masjid demolition, needn't be referred to a five-judge Constitution bench.Chief Justice Dipak Misra and Justice Ashok Bhushan delivered the majority judgment. Justice Abdul Nazeer dissented, and said the issue of whether mosques are an integral part of Islam needs to be considered by a Constitution bench.
Comments
Post a Comment