ZEE News ने नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा 1000 करोड़ का मानहानि नोटिस
नई दिल्ली : ZEE News ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को जी मीडिया के खिलाफ झूठे आरोप लगाने और अपमानित करने के लिए 1000 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि यदि सिद्धू इसके लिए माफी नहीं मांगते हैं तो इस मामले में न्याय के लिए उनके खिलाफ सभी कानूनी विकल्पों का सहारा लिया जाएगा. ये मामला राजस्थान में नवजोत सिंह सिद्धू की रैली में ''पाकिस्तान जिंदाबाद'' के नारे लगाने से जुड़ा हुआ है. इसका खुलासा जी न्यूज ने सबसे पहले किया था. अलवर जिले में हुई चुनावी रैली में सिद्धू के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. इस खबर को सामने लाने पर सिद्धू ने जी न्यूज पर ही झूठे आरोप जड़ दिए थे.
http://zeenews.india.com/hindi/india/zee-news-issues-rs-1000-crore-defamation-notice-to-navjot-sidhu-for-his-false-allegations-against-zee-media/479547
http://zeenews.india.com/hindi/india/zee-news-issues-rs-1000-crore-defamation-notice-to-navjot-sidhu-for-his-false-allegations-against-zee-media/479547
Comments
Post a Comment