Radha soami satsang beas exposed राधा स्वामी सत्संग ब्यास का पर्दाफाश | Rahul Arya

राधा स्वामी सत्संग ब्यास, दुनिया के 90 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है | उत्तर भारत में इसका बहुत प्रचार है | माताएं-बहनें इनके पास बहुत जाती है | शायद ही किसी हिन्दू को इनकी सच्चाई गहराई से पता हो | इनका षड्यंत्र बहुत ही घातक व छुपा हुआ है जो संभवतः सामान्य मानव नहीं समझ सकता अथवा यूँ कहे कि समझना नहीं चाहता क्योंकि वहां उनका स्वार्थ निहित है |
इस विडियो में बताई गई बातें एक सच्चे, तार्किक मनुष्य के लिए पर्याप्त है, फिर भी यदि कोई नहीं समझता है तथा मेरी आलोचना बिना कारण करता है तो इसमें मेरा दोष नहीं माना जावेगा |
यदि सत्य बोलने पर किसी की भावना को ठेस पहुँचती है, तो मैं क्षमाप्रार्थी हूँ |
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र की जय |
धर्म संस्थापक श्रीकृष्ण चन्द्र की जय |
जो बोले सो अभय, वैदिक धर्म की जय |

Comments