बिहार : AK-47 मामले में फरार हथियार तस्कर मंजर आलम गिरफ्तार


ZeeBiharJharkhand
Published on Oct 9, 2018

पटना पुलिस AK 47 सप्लायर मंजर आलम को बुद्धा कालोनी से दबोच लिया है. यहां मंजर नाम बदलकर रह रहा था. 2014 में जक्कनपुर में मामला दर्ज हुआ था 2004 में मंजर जेल भी गया था. जेल के छूटने के बाद हत्यार का सप्लाई कर रहा था. मुंगेर पुलिस को दी गई जानकारी. एक पिस्टल छह जिंदा कारतूस बरामद. बताया जाता है गिरफ्तार मंजी एके 47 को बिहार सहित अन्य राज्यों में बेचने का काम करता है. मंजर जबलपुर सीओडी से गायब 50 से 60 एके 47 झारखंड के कोल माफिया से लेकर नक्सलियों तक को सप्लाई करने का प्लान था.

Comments