रांची: 50 रुपये के लिए बीच सड़क पर थप्पड़ों की बरसात


ZeeBiharJharkhand
Published on Oct 9, 2018

बिरसा चौक पर चंदा मांगने के विवाद में ऑटो चालक और कुछ लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से जमकर थप्पड़ों की बरसात हुई.आप तस्वीर देख सकते है.कैसे दोनों गुटों के बीच खूनी झड़प देखने को मिला.ऑटो चालकों का आरोप है कि 51 रुपये की जगह 10 रुपया चंदा देने पर विवाद इस कदर बढ़ा कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. दरअसल इलाके में पूजा के नाम पर जबर्दस्ती चंदा वसूली की खूब शिकायत मिल रही है.मनमाना चंदा नहीं देने पर मारपीट की घटना भी लगातार सामने आ रही है..

Comments