445 बीघा जमीन पर था राधा स्वामी सत्संग ब्यास का अवैध कब्जा, अंदर एक हेलिपैड भी

नई दिल्ली
छतरपुर के असोला गांव के पास ग्राम सभा, फॉरेस्ट लैंड और रेवेन्यू डिपार्टमेंट की करीब 445 बीघा जमीन पर राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम ने लंबे समय से अवैध कब्जा कर रखा था। इन सरकारी जमीनों पर ट्रस्ट ने कई बड़े-बड़े स्ट्रक्चर बना दिए थे। बुधवार को रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने मॉनिटरिंग कमिटी के आदेश पर सभी स्ट्रक्चर गिरा दिए। साउथ जोन के डीएम अमजद ने बताया कि असोला में करीब 934 बीघे जमीन पर अलग-अलग लोगों ने कब्जा कर रखा है
https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/445-beegah-land-illegally-occupied-by-radha-swamy-satsang-byas-trust-secret-helipad-found-inside/articleshow/63310259.cms

Comments