बात बेबाक । 05 अक्टूबर - गुजरात में गुंडागर्दी पर अल्पेश ठाकुर ने दी सफाई (पार्ट 1, 2)

कैसे गुजारें गुजरात में...आज गुजरात में रहने वाला हर बिहारी...प्रशासन से...पुलिस से...मंत्री से...और सरकार से बस यही सवाल पूछ रहा है...आखिर ये कैसे जायज है कि किसी एक शख्स के गुनाह की सज़ा पूरे समाज को दी जाए...? 
बेशक...कानून उस दरिंदे को कड़ी से कड़ी सज़ा देगा...जिसने एक मासूम के साथ हैवानियत का बेहद घिनौत खेल खेल खेला...लेकिन जिस तरह इसके इंतकाम के तौर पर पूरे उत्तर भारतीय समाज को निशाना बनाया जा रहा है...उसे भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है... इसी बीच गुजराज की आंच बिहार तक पहुंच गई है...
Category
News & Politics



Comments