जरजिस का आरोप श्री राम मांसाहारी और शिकारी थे ।। जरजिस को जवाब।।। Best Answer To Jarjis By Ankur Arya

सत्य सनातन Satya Sanatan
Published on Sep 16, 2018

Subscribe Your New Channel:- (जनता दरबार Janta Darbar)

मौलानाओं का काम है अपने मुसलमानों को दिन प्रतिदिन बहकाना, उनको अनपढ रखना ताकि वो नया कुछ सीख ना सकें और नफरत फैलाना। नफरत फैलाना ताकि उनको हिन्दुओं से सख्त नफरत हो जाए।
इस नफरत की भेंट हमारा समाज सदा से चढता आया है। लेकिन अब जवाब देने का भी वक्त आ गया है।
जवाब देंगे, करारा जवाब देंगे।
मेरे साथियों बिगुल बजा दो, रणसिंगे फूंक दो।
धर्म‌ के नाम पर झूठ फैलाने वालो को चौराहों पर नंगा करो।
याद रखो धर्म रक्षति रक्षितः।
हर बच्चे बूढे जवान को इन प्रश्नों का उत्तर पता हो जाए इतना फैला दो वीडियो ।
धन्यवाद।

चैनल को स्वयं सब्सक्राइब करें व सबसे करवाएं।
धन्यवाद।
जनता दरबार की महत्वपूर्ण वीडियो

Comments