अरे डॉक्टर साहब, इतना मोबाइल मोह आपके लिए भी खतरनाक है
Video- Mobile Is Harmful For Doctors Too
आशीष तिवारी, नवभारत टाइम्स | Updated:Aug 21, 2018, 06:30AM IST
इन तीन तस्वीरों में केजीएमयू का नजारा है। सोमवार को यहां एमबीबीएस के 250 और नर्सिंग के 70 स्टूडेंट्स का ओरिएंटेशन सत्र था। सत्र के दौरान केजीएमयू के कुलपति प्रो़ एम एल बी भट्ट ने भावी डॉक्टरों को किसी भी तरह के नशे से दूरी बनाने और सिर्फ पढ़ाई की शपथ दिलाई। लेकिन कुलपति के भाषण के दौरान ही कई शिक्षक मोबाइल फोन की लत से खुद को अलग नहीं कर पाए। एनबीटी के फोटो जर्नलिस्ट संदीप रस्तोगी ने ये तस्वीरें कैमरें में कैद कीं। मोबाइल फोन के अत्याधिक इस्तेमाल से क्या नुकसान हो सकता है वह भी केजीएमयू के डॉक्टरों से ही जानिए-
Comments
Post a Comment