आर्य समाज के प्रणेता स्वामी दयानंद से प्रभावित थे अटल वाजपेयी
लखनऊः कम ही लोगों को पता है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आर्य समाज के प्रणेता स्वामी दयानंद सरस्वती से भी प्रभावित थे और भाजपा के मूल में प्राचीन परंपराओं का जो स्थान रहा, वाजपेयी ने उन्हें कभी विस्मृत नहीं होने दिया। उत्तर प्रदेश की आर्य प्रतिनिधि सभा के जनसंपर्क प्रभारी विमल पाठक ने कहा,‘‘ये वही आर्य समाज है और ये वही अटल जी हैं, जिनकी अपनी रचना थी। हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय। मै शंकर का वह क्रोधानल कर सकता जगती क्षार-क्षार ...
https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/atal-vajpayee-was-influenced-by-swami-dayanand-the-progenitor-of-arya-samaj-858366
https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/atal-vajpayee-was-influenced-by-swami-dayanand-the-progenitor-of-arya-samaj-858366
Comments
Post a Comment