औरैया: गौहत्या के विरोध पर हुई थी दो साधुओं की हत्या, सीएम ने 48 घंटे में खुलासे का दिया था अल्टीमेटम
औरैया. बीते 14 अगस्त को औरैया में दो साधुओं की मंदिर में हत्या की गयी थी जबकि एक साधू को मारकर अधमरा कर दिया गया था। वह अभी भी अस्पताल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
गौकश मंदिर के पास बने टीले पर गौकशी करते हैं जिसकी शिकायत पुलिस से की जाती है लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। जबकि साधू इसका विरोध करते थे। पुलिस ने बताया कि इसलिए बीते 14 अगस्त की रात सलमान, नदीम, शहजाद, मजनू और जब्बार ने बरामदे में सो रहे लज्जाराम और हरभजन की गला रेत कर हत्या कर दी थी।
7 टीमों को लगाया तब पकड़े गए आरोपी: ...
https://www.bhaskar.com/uttar-pradesh/kanpur/news/2-saint-murdered-by-cow-killers-in-auraiya-5940736.html
गौकश मंदिर के पास बने टीले पर गौकशी करते हैं जिसकी शिकायत पुलिस से की जाती है लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। जबकि साधू इसका विरोध करते थे। पुलिस ने बताया कि इसलिए बीते 14 अगस्त की रात सलमान, नदीम, शहजाद, मजनू और जब्बार ने बरामदे में सो रहे लज्जाराम और हरभजन की गला रेत कर हत्या कर दी थी।
7 टीमों को लगाया तब पकड़े गए आरोपी: ...
https://www.bhaskar.com/uttar-pradesh/kanpur/news/2-saint-murdered-by-cow-killers-in-auraiya-5940736.html
Comments
Post a Comment