शनिवार का पंचाग - आज का पंचांग 28 अप्रैल 2018: आज है श्रीनृसिंह जयंती

Panchang 2018, पंचाग, हिन्दू पंचाग ( Hindu Panchang ) पाँच अंगो के मिलने से बनता है, ये पाँच अंग इस प्रकार हैं:- 1:- तिथि (Tithi) 2:- वार (Day) 3:- नक्षत्र (Nakshatra) 4:- योग (Yog) 5:- करण (Karan)
पंचाग(panchang) का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचाग का श्रवण करते थे ।


पंचांग 28 अप्रैल 2018: आज ही श्रीनृसिंह जयंती

आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा 
राष्ट्रीय मिति वैशाख 08 शक संवत् 1940 वैशाख शुक्ल त्रयोदशी विक्रम संवत् 2075। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 15 ... Read more https://navbharattimes.indiatimes.com/astro/religion-and-spiritualism/panchang/todays-hindi-panchang-28-april-2018-rahukal-and-shubh-muhurt/articleshow/63935200.cms


Narsimha jayanti vrat katha | नृसिंह जयंती व्रत कथा


Pooja Luthra
Published on May 2, 2015
Narsimha jayanti vrat katha, नृसिंह जयंती व्रतकथा, How to do Narsimha jayanti fast, Narsingh jayanti puja vidhi नृसिंह जयंती का व्रत वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इसी दिवस को भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए भगवान विष्णु ने नृसिंह रूप में अवतार लिया था. जिस कारणवश यह दिन भगवान नृसिंह के जयंती रूप में बड़े ही धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है. भगवान नृसिंह जयंती की व्रत कथा इस प्रकार से है- कथानुसार अपने भाई की मृत्यु का बदला लेने के लिए राक्षसराज हिरण्यकशिपु ने कठिन तपस्या करके ब्रह्माजी व शिवजी को प्रसन्न कर उनसे अजेय होने का वरदान प्राप्त कर लिया. वरदान प्राप्त करते ही अहंकारवश वह प्रजा पर अत्याचार करने लगा और उन्हें तरह-तरह के यातनाएं और कष्ट देने लगा. जिससे प्रजा अत्यंत दुखी रहती थी. इन्हीं दिनों हिरण्यकशिपु की पत्नी कयाधु ने एक पुत्र को जन्म दिया, जिसका नाम प्रहलाद रखा गया. राक्षस कुल में जन्म लेने के बाद भी बचपन से ही श्री हरि भक्ति से प्रहलाद को गहरा लगाव था.
हिरण्यकशिपु ने प्रहलाद का मन भगवद भक्ति से हटाने के लिए कई असफल प्रयास किए, परन्तु वह सफल नहीं हो सका. अंततः एक दिन उसने प्रहलाद को तलवार से मारने का प्रयास किया, तब भगवान नृसिंह खम्भे से प्रकट हुए और हिरण्यकशिपु को अपने जांघों पर लेते हुए उसके सीने को अपने नाखूनों से फाड़ दिया और अपने भक्त की रक्षा की.

Comments